- दवाइयों को किया गया सीज होगी कार्रवाई
औरैया। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में अवैध ड्रग्स एवं शराब के विरूद्ध 31 अगस्त तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चारू निगम के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना एरवाकटरा व इटावा की ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब व ड्रग्स के विरूद्ध विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर अभियान के क्रम में छापेमारी की जा रही थी, कि बीते रविवार को थाना एरवाकटरा क्षेत्र में तीन संदिग्ध मेडिकल स्टोर पोरवाल मेडिकल स्टोर ,चन्द्रप्रकाश गुप्ता मेडिकल स्टोर ,जीवनी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें चन्द्रप्रकाश गुप्ता मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में( तीन बोरी) विभिन्न प्रकार के कालातीत औषधियाँ मैके पर बरामद हुई जिसे टीम द्वारा औषधि अधिनियम के तहत जब्त व शील मौहर की कार्यवाही की गयी।
यह भी देखें : भाजपा नेता की दुकान में शटर तोड़कर चोरी
टीम द्वारा मेडिकल स्टोर के विरूद्ध सोमवार को प्रक्रियानुसार औषधि अधिनियम के तहत माननीय न्यायालय मे वाद दायर कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जब्त करने वाली टीम में ड्रग्स इन्सपेक्टर औरैया ज्योत्सना आनन्द, ड्रग्स इन्सपेक्टर इटावा रजत कुमार पाण्डेय, उ0नि0 प्रवेन्द्र कुमार.,का0 आशीष गौतम, का0 रविकान्त है।