Home » ‘चौपाल’ में धमाल मचायेगा ‘लंका में डंका’

‘चौपाल’ में धमाल मचायेगा ‘लंका में डंका’

by
‘चौपाल’ में धमाल मचायेगा ‘लंका में डंका’

‘चौपाल’ में धमाल मचायेगा ‘लंका में डंका’

लखनऊ। बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करती भोजपुरी वेब सीरीज लंका में डंका ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल में रविवार शाम से धमाल मचाने को तैयार हो चुकी है। नवाब नगरी लखनऊ में वेब सीरीज के प्रमोशन के लिये पहुंचे रितेश पांडेय और हरियाणवी छोरी प्रियंका रेवड़ी ने दावा किया कि वेब सीरीज भोजपुरी भाषा के अलावा हिन्दी के दर्शकों को भी खासा पसंद आयेगी। रितेश ने कहा “ लंका में डंका आज के राम और सुनीता की अद्भुत प्रेम गाथा है।

यह भी देखें : द ग्रे मैन के सीक्वल में काम करेंगे धनुष

इसमें राम, सुनीता के सपने को पूरा करने के लिए सबों से टकरा जाता है। इसकी कहानी बदहाल शिक्षा व्यवस्था को भी छूती है। इसमें मेरा किरदार राम का है, जबकि प्रियंका रेवड़ी सुनीता के किरदार में हैं। आपको यह सीरीज बेहद पसंद आएगा। शायद हिन्दी सीरीज से भी ज्यादा पसंद आएगा।” उन्होने भोजपुरी स्टाइल में एक डायलॉग भी बोला “ लंका में डंका में सुनीता खातिर राम के अपार प्यार जेकरा खातिर राम हवें तैयार हर कदम उठावे के चाहे ऊ केतनों कठिन से कठिन कदम काहे ना होखे।”

यह भी देखें : पारिवारिक फिल्मों में काम करना चाहती है कियारा आडवाणी

प्रियंका ने कहा “ लंका में डंका वेब सीरीज ने मुझे बिहार को करीब से जानने का मौका दिया। पहले तो मुझे भोजपुरी आती नहीं थी, लेकिन अब जब मैं इसे समझती हूँ, तो लगता है कि कितनी मीठी है यह। खैर बात लंका में डंका की करूं, तो यह सीरीज हर किसी को देखना चाहिए। मुझे लगता है कि इसमें काफी कुछ है, जो दर्शकों को अपने से जोड़ लेगा। ” इस वेब सीरीज़ में रितेश शिक्षा माफिया के विरुद्ध लड़ते नज़र आएंगे।

यह भी देखें : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का गाना आफत रिलीज, नोरा फतेही ने साड़ी में कराया ग्लैमरस फोटोशूट

इसके साथ वेब सीरीज़ में प्रियंका के लिए उनका दीवानापन और उसकी ख़ुशी के लिए स्कूल बनवाना उनके प्रेम की गहराई को सामने लाएगा। सीरीज में रितेश और प्रियंका के साथ आयन सिंह, ब्रिज भूषण, दिव्य यादव, राहुल मिश्रा, मनीष, आकाश आनंद, पीयूष, दीपक, प्रियांशु सिंह, सूफियान, बबलू पंडित, अमित, प्रियांशी पांडेय, राखी जायसवाल, जे नीलम और संजु सोलंकी मुख्य भूमिका मे हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News