जमीन का खेल: 230 लोगों को अवैध तरीके से किए गए थे पट्टे

औरैया

जमीन का खेल: 230 लोगों को अवैध तरीके से किए गए थे पट्टे

By Tejas Khabar

August 04, 2024

दिबियापुर। औद्योगिक नगर दिबियापुर से सटी सेहुद ग्राम पंचायत की करोड़ों रुपए की जमीन शनिवार को जिला प्रशासन ने अवैध कब्जों से मुक्त करा ली। स्टेट हाईवे औरैया दिबियापुर रोड के निकट इस बेस कीमती जमीन पर अवैध रूप से किए गए आवासीय पट्टे 31 जुलाई को जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिए थे। जिला प्रशासन के अनुसार नियमों को दरकिनार कर 230 अपात्रों को वर्ष 2002 में पट्टे दिए गए थे। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से पट्टाधारकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई थानों का पुलिस फोर्स और राजस्व विभाग के अधिकारी एसडीएम की अगुवाई में मौके पर रहे। बता दें कि सेहुद ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर फर्जी पट्टा दिए जाने की शिकायत पर तहसीलदार औरैया से प्रशासनिक जांच कराई गई थी।

यह भी देखें : गैंगरेप के आरोपी सपा नेता की बेकरी पर चला बुलडोजर

इसमें पता चला कि भूमि प्रबंध समिति ने 9 जून 2002 को सेहुद पंचायत में जिला मुख्यालय एवं स्टेट हाईवे औरैया कन्नौज मार्ग के किनारे की बेसकीमती जमीन संभ्रांत लोगों, पूंजी पतियों को आवासीय पट्टे के रूप में आवंटित कर दी गई जिसकी स्वीकृति 14 दिसंबर 2002 की है। जांच में यह भी सामने आया कि अवैध रूप से पट्टा पाने वाले ज्यादातर लोग उक्त ग्राम पंचायत के रहने वाले भी नहीं हैं। उप जिलाधिकारी सदर ने आवासीय पट्टे निरस्त किए जाने हेतु अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप थी। इसके बाद अपर जिलाधिकारी न्यायालय ने सभी पक्षों की सुनवाई करने के बाद गत 31 जुलाई को आदेश जारी कर सभी अवैध पाए गए आवासीय पट्टे निरस्त कर दिए।

यह भी देखें : हिंडोला, घटा एवं रासलीला उत्सव से ब्रज का सावन हुआ भक्ति रस से सराबोर

अपर जिलाधिकारी ने अपने आदेश में उक्त संबंधित जमीन अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराकर वापस ग्राम पंचायत में निहित किए जाने का आदेश जारी किया और भूमि प्रबंध समिति को तत्काल खाली जमीन पर कब्जा प्राप्त करने का निर्देश दिया। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर जेसीबी मशीन व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन की नाप जोख कर उसे कब्जे में लिया। जिन भूखंडों पर पक्के निर्माण मिले उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। अचानक स्टेट हाईवे के किनारे भारी पुलिस बल एकत्र होने से लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की इस कार्यवाही की लोगों को भनक तक नहीं लग सकी। बता दे की दिबियापुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत सेहुद,जमुहां व बैसुंधरा में सरकारी जमीनों को लेकर बड़े पैमाने पर हुई धांधलियां लगातार सामने आ रही हैं।

यह भी देखें : भाभी को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार देवर भेजा गया जेल

इन गाटा संख्या में हुआ फर्जी आवंटन

सेहुद ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 484,938, 2254, 2227 तथा 2238, 2256, 2261, 2262 एवं 2413, 2566 में अवैध तरीके से अपात्रों को आवास हेतु जमीन आवंटित की गई। दिबियापुर क्षेत्र का औद्योगिक विकास होने के साथ यह जमीन करोड़ों रुपए की हो गई है। इन जमीनों पर कई आलीशान इमारतें भी बन चुकी हैं। पट्टा निरस्तीकरण की कार्यवाही से संबंधित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।