टप्पेबाजों ने गांव छोड़ने की बात कह कर कार में था महिला को बैठाया
औरैया। कानपुर से बिधूना वापस लौटी महिला को उसके घर पहुंचाने का झांसा देकर कार सवार टप्पेबाजों ने कार में बैठाकर 20000 रुपए नगदी जेवरात व मोबाइल आदि से भरा उसका बैग टप्पेबाज लेकर फरार हो गये। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जल्द मामले का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटौली निवासी प्रेमकांती पत्नी ब्रह्मपाल सिंह किसी काम से कानपुर गई थी जहां से रविवार को वह बस से लगभग 2:30 बिधूना वापस लौट कर आई थी, तभी अपने गांव जाने के लिए वह बिधूना के किशनी रोड बस अड्डे के पास खड़ी थी, उसी समय एक कार सवार दो युवक उसके पास आए और उसके ग्राम भटौली छोड़ने की बात कह कर अपनी कार पर बैठा लिया।
यह भी देखें : श्रीरामलला के दर्शन के लिए 55 बसों में भाजपा कार्यकर्ता अयोध्या हुए रवाना
महिला के पास उसका एक बैग भी था, जिसे भी कार सवार टप्पेबाजों ने कार में अपने पास रख लिया। टप्पेबाजी का शिकार हुई पीड़ित महिला प्रेमकांती ने बताया कि उक्त कार सवार युवकों ने बिधूना से गांव की तरफ चलने के बाद लगभग 2 किलोमीटर आगे चलने पर रठगांव के समीप उसे यह कहकर कार से नीचे उतार दिया कि स्कूल में कुछ सामान देना है सामान देकर अभी वापस लौट कर आ रहे हैं और तभी उसे गांव जाकर छोड़ देंगे। महिला का बैग कार में ही वह लोग रखे रहे और बैग समेत कार लेकर गायब हो गये।
यह भी देखें : जिले के 11 राजकीय विद्यालय एवं एक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों का वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
टप्पेबाजों के काफी देर तक ना आने और बैग समेत फरार होने का अहसास होने पर महिला द्वारा दूसरे लोगों के मोबाइल से इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी गई। टप्पेबाजी की शिकार हुई महिला के पुत्र विपिन ने बताया है कि उसकी मां के बैग में सोने की जंजीर, दो अंगूठी, 20000 हजार रुपए नगद व मोबाइल रखा था। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने टप्पेबाजों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच पड़ताल करने के साथ जल्द घटना का पर्दाफाश करने का भी भरोसा दिया है।