- बेटी को परीक्षा दिलाने झाँसी गयी थी माँ लक्ष्मी दुबे
अजीतमल कस्वे के मोहल्ला सूर्यनगर ब्लाक रोड पर सूने घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेबरात सहित नगदी पार कर दी। सोमवार की दोपहर तीन बजे जब गृह स्वामी मौके पर पहुँचे तो कमरे में बिखरा सामान और सेफ के टूटे ताले देख दंग रहे थे। जिसके बाद सूचना अजीतमल पुलिस को दी। सूचना देने के बाद से करीब डेढ़ घण्टे देरी से पुलिस मौके पर पहुँची और मामले के बारे मे जानकारी की। जानकारी के अनुसार अजीतमल कस्वे ब्लाक रोड पर दिवंत कमलेश कुमार दुबे का मकान है। कमलेश कुमार दुबे स्टेट बैंक में बतौर क्लर्क कार्यरत थे। घर मे उनकी पत्नी लक्ष्मी दुबे और पुत्री अपूर्वा दुबे रहती थी। पुत्र अंबुज दुबे बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शिवली ( कानपुर ) की शाखा में बतौर क्लर्क कार्यरत है। वह अपनी पत्नी दिव्या दुबे के साथ ही वही पर रहता है। शनिवार की सुबह लक्ष्मी दुबे अपनी पुत्री अपूर्वा दुबे की परीक्षा दिलाने झाँसी गयी हुई थी। घर पर ताला लटका हुआ था। घर की चाबी मुहल्ले के ही एक युवक को सौप कर गयी थी।
यह भी देखें: बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम बंबा में डूबने से चली गई जान, मचा कोहराम
सोमवार की दोपहर तीन बजे जब माँ – बेटी झाँसी से वापस घर लौटी तो मुख्य गेट पर चप्पल लटकी हुई थी। जिसके बाद वह घर के अंदर प्रवेश दिया तो देखा कमरों में सामान बिखरा हुआ था। और घर मे जिस खिड़की पर एसी लगी हुई थी। वहां पर जाली टूटी हुई थी। वही सेफ में चाबियां लगी हुई थी। तथा सेफ में रखे सोने के जेबरात गायब थे। जिसके बाद परिजनों में सचोरी को सूचना अजीतमल पुलिस को दी। सूचना देने के बाद करीब डेढ़ घण्टे बाद सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुँचे और घटना के बारे में गृह स्वामी से बात की। वही गृह स्वामी लक्ष्मी दुबे ने बताया कि चोर सात सोने की अंगूठी , चार जोड़ी कान के टॉप्स , दो छल्ले , एक चैन , एक सोने की सलाई सहित चालीस हजार रुपये नगद पार कर दिये। घटना की तहरीर लक्ष्मी दुबे ने अजीतमल कोतवाली में दी है।