तेजस ख़बर

शराब विक्रेता के मुनीम से हुई लाखों रुपए की लूट

शराब विक्रेता के मुनीम से हुई लाखों रुपए की लूट
शराब विक्रेता के मुनीम से हुई लाखों रुपए की लूट

मुठभेड़ के दौरान दो अन्य सदस्य गिरफ्तार

इटावा।एसओजी व थाना इकदिल पुलिस एवं थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस की टीम द्वारा शराब विक्रेता के मुनीम से हुई 06 लाख 95 हजार रूपये की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट करने वाले गिरोह के 1 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान एवं अन्य 2 अभियुक्तों को थाना फ्रेड्स कालोनी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में अवैध असलहा, लूटी गई नगदी व आभूषण सहित गिरफ्तार किया गया ।

यह भी देखनें : गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई के देश भर में ताबड़तोड़ छापे

वादी/ पीडित विनय कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी पशूपुरा थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी द्वारा जनपद इटावा में विभिन्न स्थानों से शराब ठेकों से शराब विक्री के रूपयों को एकत्रित कर लाते समय अपने साथ कस्बा इकदिल के पास एनएच 2 ओवर ब्रिज के ऊपर 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा तमंचा लगाकर 6 लाख 95 हजार रूपये लूट लेने की सूचना दी गई थी । सूचना के आधार पर तत्काल थाना इकदिल पुलिस द्वारा उक्त लूट के संबंध में थाना इकदिल पर बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

यह भी देखनें : औरैया में लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से गार्ड की मृत्युइटावा मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, लूटी गई कुछ रकम बरामद

उक्त लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा घटना के संबंध में निरंतर कार्यवाही करते हुए इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को संकलित किया गया । संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की गई । पहचान के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही थीं ।

यह भी देखनें : औरैया में ऋण न चुका पाने पर कृष्णा मेडिकल सेंटर पंजाब नेशनल बैंक के हैंडओवर

कार्यवाही के क्रम में एसओजी एवं थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ दिन पहले हुई लूट के अभियुक्त परशूपुरा से निकलने वाले हैं । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा परशूपुरा पर बैरीकेटिंग कर सघनता से चैकिंग शुरू की गई ।

यह भी देखनें : यूपी में एक दिन में रोपे गए 25 करोड़ पौधे

चैकिंग के दौरान कुछ देर बाद परशूपुरा की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिस पर 3 व्यक्ति सवार थे पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार लोगों को रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार अपनी मोटर साइकिल को तेजी से हाइवे से लिंक रोड पर चांदनपुर गांव की ओर भगाते हुए ले गये ।

यह भी देखनें : लखनऊ में बसपा के पूर्व सांसद की 100 करोड़ की अवैध इमारत जमींदोज

पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों पर संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा आरटी सेट के माध्यम से पुलिस कन्ट्रोल रूम को मोटरसाइकिल सबार बदमाशों के भागने की जानकारी दी गयी जिसके संबंध में कन्ट्रोल रुम द्वारा जनपद के अन्य थानों को भी बदमाशों के भागने के बारे में अवगत कराते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में सघनता से चैकिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी देखनें : खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आईं हरकत में

मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का पीछा कर रही एसओजी एवं थाना इकदिल पुलिस की टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर उनका पीछा किया गया । अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये जिससे एक गोली प्रभारी एसओजी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी जिसमें प्रभारी एसओजी एवं अन्य पुलिस टीम बाल- बाल बच गई और पुलिस द्वारा आत्मरक्षा करते हुए मोटरसाइकिल सवारों पर जबावी फायरिंग की गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सबार तीन बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसके कारण वह घायल होकर वहीं चांदनपुर लिंक रोड के पास गिर गया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया एवं अभियुक्त के पास से 1 लाख 50 हजार रूपये नगद व अन्य सामान बरामद किये गया । अन्य दो बदमाश रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । घायल बदमाश को पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार देकर अन्य उपचार हेतु जिला अस्पताल इटावा भर्ती कराया गया ।

यह भी देखनें : औरैया में लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से गार्ड की मृत्यु

इसी क्रम में कन्ट्रोल रूम से बदमाशों के भागने की सूचना प्रसारित होने पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग करायी जा रही थी जिसमें थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा कोकपुरा अंडर पास पुल पचावली रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को दो व्यक्ति यशोदानगर की ओर से कोकपुरा अंडरपास की ओर पैदल- पैदल आते हुए दिखाई दिये । पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियो से रूकने का इशारा करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया ।

यह भी देखनें : रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत

पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों व्यक्तियों का पीछा कर पकडने का प्रयास किया तो दोनों व्यक्तियों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर अवैध असलहों से फायरिंग की गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड लिया गया । थाना फ्रेड्स कालोनी पुलिस द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा एवं 50 हजार रूपये नकद बरामद हुए असलहा के संबंध में पुलिस द्वारा लाइसेंस मांगने पर वह व्यक्ति लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से बरामद रूपयो के बारे में कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोगों ने अपने साथी मनोज कुमार उर्फ बंटी के साथ मिलकर शराब विक्रेता के मुनीम से कस्बा इकदिल के पास रूपयों की लूट की थी ।

यह भी देखनें : आज के ही दिन स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी आर्य समाज की स्थापना, घनश्याम दास बिड़ला का हुआ था जन्म

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनो एवं हमारे साथी मनोज कुमार उर्फ बंटी की कोल्ड स्टोर के पास चांदनपुर रोड पर पुलिस से मुठभेड हो गई थी जिसमें हमारे साथी मनोज कुमार उर्फ बंटी गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और हम दोनों लोग रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।

यह भी देखनें : आज के दिन ही मंगल पांडे को दी गई थी फांसी,सेंट्रल असेंबली हॉल में फेंका गया था बम,भारत-पाक के बीच हुआ था समझौता

गिरफ्तार अभियुक्त मनोज कुमार उर्फ बंटी पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नगला गजा थाना भरथना इटावा, रवी कुमार पुत्र उपदेश निवासी नगला नया थाना इकदिल इटावा ।सुरजीत सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी नगला नया थाना इकदिल इटावा,2 लाख रूपये नगद (लूटे हुए), 2 तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर ,4 जिंदा कारतूस 315 बोर,1 मोटरसाइकिल डिस्कवर बिना नम्बर,1 कान की बाली,1 चैन पीली धातु,1 माला मूंगेदार बरामद किए, साथ ही पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु ₹25000 का नगद राशि प्रदान की गई।

Exit mobile version