Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा में लाखों ने लगायी आस्था की डुबकी

फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा में लाखों ने लगायी आस्था की डुबकी

by Tejas Khabar
फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा में लाखों ने लगायी आस्था की डुबकी

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर करीब डेढ़ लाख गंगा श्रद्धालुओं ने रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान में पुण्य की डुबकी लगाकर मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस दौरान जीजा- साले गंगा में डूब गए जिसमें बहनोई की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गंगा के विभिन्न घाटों में ढाई घाट ,श्रगीरामपुर घाट, विश्रांत घाट, कचहरी घाट,किला घाट वरगदिया घाट, आदि घाटो के अलावा प्रमुख स्नान गंगा पांचाल घाट समेत सभी पर करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगायी।

यह भी देखें : कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से 10 घंटे तक जाम में फसे रहे राहगीर

पुलिस ने बताया कि जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र के गंगा पांचाल घाट पर आगरा के फतेहाबाद ताजगंज तोरा के निवासी जितेंद्र (35) अपनी पत्नी रूमा एव साले रामसेवक के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे कि स्नान के दौरान जीजा -साले अचानक गहरे जल में डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे साले रामसेवक को जिंदा बचा लिया जबकि जितेंद्र की डूबने से मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment