- अछल्दा क्षेत्र के घसारा की घटना
- मृतक शराब पीने का आदी था
- चार छोटे-छोटे बच्चों व पत्नी, मां का बुरा हाल
औरैया। यूपी के औरैया जिले में अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घसारा गांव में एक मजदूर घर के बाहर स्थित कुएं में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर मजदूर के शव को कुएं से बाहर निकाला, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि वह शराब के नशे में था। मृतक के 4 छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी देखें : अखिलेश ने लगाई काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी,मशहूर पप्पू की कुल्हड़ चाय का स्वाद भी लिया
अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव घसारा निवासी 38 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र जवाहरलाल प्रजापति शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे घर के सामने टीले पर बने कुएं में गिर गया। सूचना पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने पहुंचकर फायर बिग्रेड कर्मियों को बुलाया। बड़ी मुश्किल से करीब 2 घंटे में शव को बाहर निकाला जा सका। मृतक के पिता जवाहर लाल ने बताया कि बेटा शराब का सेवन करता था, मृतक की माता मुन्नी देवी एवं पत्नी अनीता का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के 4 छोटे छोटे बच्चे मोहिनी,पूनम,सोनू एवं मोनू हैं।
यह भी देखें : औरैया में भी 2100 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगी मुहर
घटनास्थल पर सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली l बताया जाता है कुंआ बहुत ही पुराना होने के साथ ही खुला हुआ है। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के बच्चे छोटे होने के चलते बच्चों के भरण पोषण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।