Home » लैब टेक्नीशियन के हाथ से ब्लड सैंपल छीनकर भागा बंदर, इलाके में मचा हड़कंप…

लैब टेक्नीशियन के हाथ से ब्लड सैंपल छीनकर भागा बंदर, इलाके में मचा हड़कंप…

by

मेरठ: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मामला मेरठ मेडिकल कॉलेज का है जहां पर लैब के अंदर अचानक बंदर घुस आया। बंदर लैब टेक्नीशियन के हाथ से जांच का सैंपल छीनकर वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल स्टाफ बंदर के पीछे भागा लेकिन बंदर तब तक मेडिकल कॉलेज के अंदर लगे पेड़ पर चढ़ गया। हॉस्पिटल स्टाफ ने वीडियो बनाया जिसमें बंदर सैंपल चबाता हुआ नजर आ रहा था। लैब टेक्नीशियन की इस लापरवाही पर मेडिकल प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। वीडियो बनाने वाले लैब टेक्नीशियन के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। हालांकि पहले यह सैंपल कोरोना जांच के होने की बात कही जा रही थी लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इससे बाद में इनकार किया है।

हालांकि बताया यह जा रहा है कि कोविड-19 रोगियों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेरठ के एलएलआरएम लैब में ले जाया गया था। जिसके बाद बंदर लैब टेक्नीशियन के हाथ से सैंपल छीन ले गया। लैब में मौजूद मेडिकल स्टाप बंदर के पीछे सैंपल छीनने के लिए भागा लेकिन बंदर तब तक पेड़ पर चढ़ गया।

यह भी देखें…दिबियापुर कोविड हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या हुई 26

मेडिकल स्टाफ बंदर से सैंपल लेने की जद्दोजहद में लगा रहा। लेकिन बंदर ने दांतो से सीलबंद सैंपल को धरना शुरू कर दिया और वहां से भाग गया। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने वन विभाग को सूचना दी। साथ ही अस्पताल प्रशासन के उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन बंदर तब तक वहां से सैंपल चबाकर भाग चुका था। बंदर के भागने के बाद इलाके में दहशत है। लोगों का कहना है कि कहीं सैंपल से बंदर संक्रमित न हो जाए और उससे इलाके में संक्रमण न फैल जाए। इस बात को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही वन विभाग के लिए भी बंदर को चिन्हित करना काफी मुश्किल हो गया है।

यह भी देखें… आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में उतरे थे अजीत जोगी

मिली जानकारी के मुताबिक जिस लैब टेक्निशन ने बंदर का सैंपल चबाते हुए वीडियो बनाया उसे हॉस्पिटल प्रशासन ने नोटिस दिया है। उससे यह स्पष्टीकरण मांगा गया है कि वह वीडियो बनाकर बाहर क्यों लीक किया…

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News