मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरूष को खास फिल्म मानती है। ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन ने मुख्य भूमिका निभायी है।’आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण पर आधारित एक आगामी भारतीय हिंदू पौराणिक फिल्म है। ‘आदिपुरुष’ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है। इस फिल्म में प्रभास राम, सैफ अली खान लंकेश और कृति सैनन सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
यह भी देखें: एनिमल से अनिल कपूर और रणबीर कपूर का लुक लीक
कृति सैनन ने कहा, “‘फिल्म ‘आदिपुरुष’ हम सबके लिए खास फिल्म है और इसमें सीता का किरदार बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने इस फिल्म को जिस तरह से तैयार किया है, वह किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उनकी मेहनत को मैं प्रणाम करती हूं। उन्होंने इस फिल्म में सीता की जो छवि गढ़ी है, वह अब तक छोटे परदे या फिल्मों में दिखी उनकी छवियों से काफी अलग है। मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ भारतीय सिनेमा की एक नई पहचान बनकर उभरेगी।”