नयी दिल्ली। श्री कृष्ण कुमार सिंह ने आज स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (कार्मिक) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह ने आईआईटी, बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और मानव संसाधन प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा की उपाधि हासिल की है। श्री सिंह ने सेल में अपने कैरियर की शुरुआत भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में की।
यह भी देखें: प्रधानमंत्री सुजुकी की 18300 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
कंपनी के निदेशक (कार्मिक) के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, श्री सिंह ने कंपनी में विभिन्न पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाते हुए, सेल के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) के पद तक का सफर तय किया। श्री सिंह के पास भिलाई इस्पात संयंत्र और निगमित कार्यालय में प्रचालन, मानव संसाधन विकास, सतर्कता और कार्मिक एवं प्रशासन जैसे विविध क्षेत्रों में लगभग 35 वर्षों का व्यापक अनुभव है।