Tejas khabar

कोविड अभी ख़त्म नहीं हुआ है, भूलकर भी न बरतें लापरवाही

कोविड अभी ख़त्म नहीं हुआ है, भूलकर भी न बरतें लापरवाही
कोविड अभी ख़त्म नहीं हुआ है, भूलकर भी न बरतें लापरवाही

युवाओं को समझनी होगी अपनी ज़िम्मेदारी

औरैया। झांसी और चित्रकूट मण्डल में स्वास्थ्यगत मुद्दों पर जनजागरूकता की मुहिम से जुड़ीं जनपद निवासी सोनम राठौर जब लॉकडाउन के समय घर आईं तो कोविड का शिकार हो गयीं । जुलाई मध्य में कोविड पॉज़िटिव हुई सोनम अब पूरी तरह स्वस्थ होकर पुनः अपनी जिम्मेदारी संभाल ली हैं । सोनम उस समय कोविड का शिकार हुईं थी जब कोविड का फैलाव अपनी चरम सीमा पर था।

कोविड-19 के दौरान के अपने अनुभव साझा करते हुए सोनम बताती हैं- मुझे सबसे पहले बुखार आया और इलाज़ के लिए जिला अस्पताल गयी, वहाँ कोविड की जांच हुई जिसमे पॉज़िटिव पायी गयी। कहने में तो यह बहुत आसान है लेकिन मैं और मेरा भतीजा हमारी गली के पहले कोविड पॉज़िटिव मरीज थे, जब हमारी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी तो सबसे पहले मुझे अपने परिवार का ख़्याल आया और शायद इसी डर से कुछ दिनों तक मुझे मानसिक तनाव रहा। अस्पताल में भर्ती रहते हुये जब देखा कि मुझे कोई भी समस्या नहीं है तो यह तनाव भी सामान्य हो गया।

उस समय जो सबसे ज्यादा मुश्किल था वह था परिवार को संभालना, क्योंकि हमारे पॉज़िटिव निकलते ही आस-पास का माहौल बदल गया। अब तक जो ऐसे ही घूम रहे थे वह हमारे पॉज़िटिव आते ही मास्क लगाने लगे, लोगों ने हमारे घर और घर के सदस्यों से दूरी बना ली। बहुत तरह की बातें भी मेरे परिवार को सुननी पड़ी। यहाँ तक कि लोगों ने फोन पर बात करना भी बंद कर दिया, हालांकि कुछ लोग थे जिन्होंने इस मुश्किल समय में हमारा साथ दिया।

जिस तरह का सामाजिक बहिष्कार मेरे परिवार ने झेला उससे तो यही लगा कि हमने कोई अपराध कर दिया हो। एक अच्छी बात यह हुई कि परिवार का कोई और सदस्य पॉज़िटिव नहीं निकला।

कोविड के इस समय में जिस चीज की मुझे कमी लगी वह थी आपसी सामंजस्य। यह समय सबके लिए कठिन है हम सब मिलकर ही इसको संभाल सकते है। ऐसे में कोविड मरीज या उसके परिवार के साथ भेद भाव एक मानसिक तनाव को जन्म देता है, जिसको हम मिलकर ही दूर कर सकते है।

समय के साथ लोग कोविड के प्रति लापरवाह भी हो गए है, जबकि हम को यह याद रखना चाहिए कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा लापरवाही युवाओं में देखी है। भारत एक युवा प्रधान देश है ऐसे में युवाओं की ज़िम्मेदारी है कि इस स्थिति की गंभीरता को समझे और सर्तकता अपनाएं।

कोविड के साथ हम एक नए युग में प्रवेश कर चुके है जहां हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। मास्क जरूर लगाए, हाथों को समय समय पर धुले, सही खानपान रखे, ठंडी चीजें कम खाये और समस्या होने पर भाप जरूर लें ।

Exit mobile version