Tejas khabar

कोलकाता, गुजरात व लखनऊ तीनों टीमें 6-6 अंक के साथ टाप पर बनी हुई हैं

कोलकाता, गुजरात व लखनऊ तीनों टीमें 6-6 अंक के साथ टाप पर बनी हुई हैं
कोलकाता, गुजरात व लखनऊ तीनों टीमें 6-6 अंक के साथ टाप पर बनी हुई हैं

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

नई दिल्ली। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम ने पंजाब किंग्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। हार्दिक पंड्या कप्तान के रूप में निखर रहे हैं। उनकी अगुवाई में गुजरात ने तीसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम आईपीएल अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। शुभमन गिल की आकर्षक पारी और राहुल तेवतिया के लगातार दो छक्कों की बदौलत गुजरात ने टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया।

यह भी देखें : कमिंस की आंधी से जीता कोलकाता, मुंबई की हार की हैट्रिक

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या (18 गेंदों पर 27 रन) रन आउट हो गए और टीम को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। तेवतिया (तीन गेंदों पर नाबाद 13) ने ओडियन स्मिथ पर डीप मिडिवकेट और लांग आन पर छक्के जड़े जिससे गुजरात ने चार विकेट पर 190 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

यह भी देखें : कार्तिक और शाहबाज के विस्फोट से बेंगलुरु की शाही जीत

गिल ने 59 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर नौ विकेट पर 189 रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम आईपीएल अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम छठे स्थान पर है।

Exit mobile version