Tejas khabar

जानिए राष्ट्रपति ने आपके काम के कौन -कौन से महत्वपूर्ण अधिनियमों को दी मंजूरी

जानिए राष्ट्रपति ने आपके काम के कौन -कौन से महत्वपूर्ण अधिनियमों को दी मंजूरी
जानिए राष्ट्रपति ने आपके काम के कौन -कौन से महत्वपूर्ण अधिनियमों को दी मंजूरी

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों की पहचान करने के लिए राज्यों को सशक्त बनाने वाले संविधान (105वें संशोधन) अधिनियम, 2021 को अपनी मंजूरी दे दी है।

यह भी देखें : एनडीए में महिलाओं के प्रवेश का रास्ता साफ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन दिन पहले कही थी बड़ी बात

विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार श्री कोविंद ने संविधान (105वें संशोधन) अधिनियम, 2021 और साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन अधिनियम, 2021 को अपनी स्वीकृति दी है। बीमा संबंधी इस संशोधन अधिनियम के जरिये साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) विधेयक, 1972 में संशोधन किया जा सकेगा।

यह भी देखें : मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ के फोटो और वीडियो साझा किए

ओबीसी सूची संबंधी संविधान संशोधन अधिनियम को मिली मंजूरी
संविधान (105वें संशोधन) अधिनियम, 2021 संसद द्वारा 11 अगस्त, 2021 को पारित किया गया था। अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश, कानून द्वारा, अपने उद्देश्यों के लिए, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों की एक सूची तैयार कर सकता है, जिसमें प्रविष्टियां केंद्रीय सूची से भिन्न हो सकती हैं।

Exit mobile version