- भूमि संरक्षण विभाग ने किया कारनामा, तालाब खुदाई में लगी मशीन व वाहनों के नंबर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के निकले
- झारखंड के गोड्डा में भूमि संरक्षण विभाग ने खुदवाए थे तालाब
रांची। आपने बिहार झारखंड का चारा घोटाला सुना होगा, इसमें कई टन चारे की ढुलाई दोपहिया वाहनों से होने की बात जांच में सामने आई थी। अब इसी तरह का कारनामा झारखंड के गोड्डा में भूमि संरक्षण विभाग ने कर दिखाया है। गोड्डा के सदर ब्लाक में तालाब खुदाई में जिन मशीनों और वाहनों का प्रयोग होना बताया गया और उनके नंबर दिए गए दरअसल जांच में वे वाहन नंबर मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार के निकले हैं।
यह भी देखें…संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों पर ही आरोप
यह खुलासा आरटीआई कानून के तहत मांगी गई जानकारी के बाद हुआ। दरअसल सूचना अधिकार कानून के तहत तालाब खुदाई में लगी मशीन वाहनों के नंबर मांगे गए थे। तालाब को खोदे जाने से लेकर मिट्टी ढुलाई के काम में लगे 26 मशीन एवं वाहनों के नंबर विभाग ने उपलब्ध कराए।मोटर व्हीकल एप पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों की पड़ताल की गई तो उनमें से ज्यादातर नंबर मोटरसाइकिल, बोलेरो कार ,स्कूटी आदि गाड़ियों के मिले। मामला खुलने लगा तो आरटीआई मांगने वाले पर अधिकारी चुप रहने के लिए दबाव बनाने लगे।
यह भी देखें… औरैया में नावालिग छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला
जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले में भूमि संरक्षण विभाग से तालाबों से जुड़ी 70 परियोजनाएं पिछले 4 सालों में स्वीकृत हुई। वित्तीय वर्ष 2015 -16 से 2018-19 तक तालाबों के निर्माण पर 12.6 करोड़ रुपए खर्च किए गए। एक तालाब पर लगभग 18 लाख रुपए के खर्च का आगणन तैयार किया गया।