Home » जानिए गुरुवार को औरैया में कहां कहां मिले पॉजिटिव मरीज

जानिए गुरुवार को औरैया में कहां कहां मिले पॉजिटिव मरीज

by
जानिए गुरुवार को औरैया में कहां कहां मिले पॉजिटिव मरीज
जानिए गुरुवार को औरैया में कहां कहां मिले पॉजिटिव मरीज
  • औरैया में 23 और नए पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमित हुए 1072
  • एक्टिव केस हुए 272, अब तक नौ की हुई मौत

औरैया। जिले में गुरुवार को 23 सैंपलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या1072 जा पहुुंची है। वहीं गुरुवार को 30 संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने से जिले में अब कुल एक्टिव केस 272 हो चुके हैं। पिछले दो दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है, जिससे जिले के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इधर अधिकारियों ने जिले के लोगों को संक्रमण के प्रति जागरुक किया।

यह भी देखें : इटावा में डॉक्टर दंपति व लीगल काउंसलर समेत 80 नए संक्रमित और मिले

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को 23 नए पाजिटिव केस मिले हैं। वहीं 30 संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं। जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 1072 और अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 272 हो गई है। जिले में स्वस्थ्य होने वाले कुल मरीजों की संख्या 791 जा पहुंची है। जिले में अब तक नौ संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

यह भी देखें : मृतक पत्रकार के परिजनों से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी…

बताया कि आज आने वाले सैंपलों में दिबियापुर में पांच, लोहिया नगर दिबियापुर में तीन, संत रविदास नगर दिबियापुर में एक, फफूंद रोड दिबियापुर में एक, ऐरवाकटरा ब्लाक के गांव ऐरवाकुइली में तीन, लज्जा नगर ऐरवाकटरा में एक, बिधूना ब्लाक के गांव ऊसराह में एक, अजीतमल ब्लाक के विद्यानगर अजीतमल में एक, खुशहाल अजीतमल में एक, जगदीशपुर में एक, सदर ब्लाक क्षेत्र में जालौन चौराहे के निकट एक, आर्य नगर में एक, सत्तेश्वर में एक, सैनिक कालोनी में एक, इंद्रानगर नरायनपुर में एक केस पाजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार को कुल 1165 सैंपल लिए गए।

यह भी देखें : अपर मुख्य सचिव ने किया सीएचसी बिधूना का निरीक्षण

जिसमें आरटीपीसीआर के 508, ट्रू नाट के 24 और एंटीजन के 633 सैंपल शामिल हैं। बताया कि जिले में अब तक कुल आरटीपीसीआर की 27260 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें अभी तक 24489 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। वहीं आज दो नए हाट्स्पाट क्षेत्र बनाए गए और पांच क्षेत्र हाटस्पाट से बाहर आए हैं। अब जिले में कुल एक्टिव हॉट स्पॉट की संख्या 89 हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 159 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।

यह भी देखें : लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के पेंशनार्थियों, व किसानों को एडवान्स में पेंशन देकर की आर्थिक मदद…

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News