29 और कोरोना संक्रमित मिले,अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 2126
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गुरुवार को 29 और कोरोना संक्रमित मिले। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2126 हो गई है। गुरुवार को 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1721 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक 29 और मरीज पाये गये हैं। जिसमें औरैया शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा व भीकमपुर में दो-दो, ओमनगर में एक, औरैया ग्रामीण क्षेत्र के भैरोंपुर ,भरसेन महमूदपुर, अलीपुर, बसन्तपुर, पुर्वा रहट व सौ शैय्या जिला चिकित्सालय में एक-एक, भाग्यनगर दिबियापुर क्षेत्र के जसा का पुर्वा में तीन, देवरपुर मेंं दो, राणा नगर, बैसुन्धरा व कंचौसी में एक-एक, अजीतमल बाबरपुर क्षेत्र के अम्बेडकरनगर व गांधीनगर में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के सिरयावा में तीन व धरमंगदपुर में एक, अछल्दा क्षेत्र के पुराना अछल्दा में एक मरीज मिला है। इसके अलावा जालौन जिला के दो, इटावा जिला के एक व एक अन्य मरीज ने अपनी जांच औरैया में करायी और वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, शेष को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आज 15 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 14 मरीज होम आइसोलेशन में थे।
यह भी देखें : भीम आर्मी का भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
1406 सैंपल की आनी है रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2126 मरीज पाये जा चुके हैं, जिनमें 1721 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 385 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक 20 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 1106 सैम्पल लिये गये, जिसमें एन्टीजन के 633, आरटीपीसीआर के 471 व ट्रू नॉट के दो सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 40422 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 37774 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1406 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
यह भी देखें :सीएम से न्यायालय भवन व फोरलेन सड़क की मांग रखी
जिले में कोरोना पर एक नजर
*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 40422
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 37774
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1406
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 2126
*अब तक ठीक हुये मरीज – 1721
*गुरूवार को पाजिटिव निकले मरीज – 29
*गुरूवार को ठीक हुये मरीज – 15
*गुरूवार को लिये गये सैम्पल – 1106
*एक्टिव केसो की संख्या – 385
*मृत्यु केस – 20
यह भी देखें :यूपी सरकार का नया फरमान अब शोहदों के चस्पा होंगे पोस्टर