औरैया में 39 और कोरोना संक्रमित मिले
औरैया। जनपद में बुधवार को 39 और कोरोना संक्रमित पाए गए।इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1804 हो गई है।
यह भी देखें : बोफोर्स तोप एलएसी पर होंगी तैनात
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जनपद न्यायालय परिसर में छह व छह पुलिस कर्मी समेत 39 और मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं। जिनमें औरैया शहर के जनपद न्यायालय में छह, कोतवाली औरैया व आर्यनगर में दो-दो, गुरूहाई मुहाल, भीखमपुर, नारायनपुर व तिलक डिग्री कालेज में एक-एक, औरैया ग्रामीण के शहब्दिया करमपुर में एक, भाग्यनगर क्षेत्र में थाना दिबियापुर चार, कस्बा दिबियापुर में दो, सीएचसी दिबियापुर, इन्द्रानगर दिबियापुर, बेला रोड़ दिबियापुर व फफूंद में एक-एक, अजीतमल बाबरपुर क्षेत्र के फिरोजनगर में तीन, विद्यानगर बाबरपुर व सूर्यनगर अजीतमल में एक-एक, अछल्दा क्षेत्र के पुराना अछ्ल्दा, नेविलगंज व कमंडलापुर में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र के इकघरा में दो, सहार क्षेत्र के तैयापुर में एक एवं इटावा, अलीगढ़ व कानपुर देहात का एक-एक मरीज है जिन्होंने औरैया में अपनी जांच करायी थी और वह कोरोना पॉजिटिव निकले है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
यह भी देखें : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कुपोषण को खत्म करने के लिए लोगों को किया जागरूक