तेजस ख़बर

जानिए शनिवार को औरैया में कहां-कहां मिले कुल 40 कोरोना मरीज

जानिए शनिवार को औरैया में कहां-कहां मिले कुल 40 कोरोना मरीज
जानिए शनिवार को औरैया में कहां-कहां मिले कुल 40 कोरोना मरीज

औरैया। जिले में शनिवार को तीन पुलिस कर्मियों व एक बैंक कर्मी समेत 40 नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410 हो गयी है।

यह भी देखें : तिलक जी आजादी के आंदोलन के अद्भुत योद्धा थे, युवा उनसे प्रेरणा लें

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि 24 से 27 जुलाई तक के प्रतीक्षारत सैंपलों की आज रिपोर्ट आने पर 40 नये मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिनमें अजीतमल कोतवाली के एक एसआई, पुलिस लाइन के दो सिपाही व शहर स्थित एक्सिस बैंक का एक कर्मी शामिल है। इसके अलावा शहर के ‌मोहल्ला तिलकनगर में 12, मोहल्ला सत्तेश्वर में 8, मोहल्ला प्रेमान्नद में 6, मोहल्ला जमालशाह में 1 व खानपुर में 1 के अलावा मुराजगंज में 1, सिद्दार्थनगर अजीतमल में 1, कस्बा बिधूना में 1, दानशाह सहार में 1, पन्हर गांव में 1, भाग्यनगर में 1 एवं कन्नौज के कमोल गांव का 1 मरीज संक्रमित पाया गया है। जिन्हें होम आइसोलट के अलावा कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 410 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही स्वस्थ्य होने वालों संख्या 180 हो गयी है, 227 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 03 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।


यह भी देखें :
न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

जिले में कोरोना पर एक नजर :-

*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 15995
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 14179
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1403
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -410
*अब तक ठीक हुये मरीज – 180
*शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 40
*शनिवार को ठीक होकर घर गये मरीज -00
*शनिवार को लिये गये सैम्पल – 552
*एक्टिव केसो की संख्या – 227
*अब तक मृतक मरीज – 03

यह भी देखें : पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

Exit mobile version