Home » जाने क्या हुआ जब महिला कांस्टेबल ने मंत्री के बेटे से कहा तुम्हारे बाप ने नहीं दी है वर्दी, देखें वीडियो!

जाने क्या हुआ जब महिला कांस्टेबल ने मंत्री के बेटे से कहा तुम्हारे बाप ने नहीं दी है वर्दी, देखें वीडियो!

by
  • मंत्री के बेटे ने कहा मैं तुम्हे 365 दिन इसी जगह खड़ा रखवा सकता हूं
  • कॉन्स्टेबल ने चिल्लाकर कहा तुम्हारे बाप की नोकर नहीं हूं
  • ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

गुजरात: गुजरात के एक मंत्री के बेटे और उसके दो दोस्तों को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री के बेटे व उसके दो दोस्तों को लॉक डाउन के उलंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

बता दें गुजरात स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा वराछा रोड से विधायक कुमार कनानी के बेटे प्रकाश कनानी और उसके दोस्तों को रात्रि में महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने रोकने का प्रयास किया जिसके बाद कांस्टेबल सुनीता से उनकी तीखी बहस हो गयी। जिसके बाद ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मंत्री के बेटे व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया था।

यह बी देखें…गहलोत सरकार के संकट के बीच आयकर विभाग का गहलोत समर्थकों के यहाँ छापा

ए-डिविजन के सहायक पुलिस आयुक्त सी के पटेल ने बताया कि प्रकाश कनानी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने आरोप लगाया था कि रात्रि कफ्र्यू के दौरान जब उन्होंने मंत्री के बेटे व उसके दो दोस्तों को रोका तो उन्होंने धमकी दी. महिला कांस्टेबल ने कहा मैंने उनसे पूछा आपने मास्क क्यूँ नहीं लगाया इसपर वो भड़क गए और धमकी देने लगे. इसके बाद सूरत के पुलिस आयुक्त आर बी ब्रह्मभट्ट ने शनिवार को इस मामले की जांच के आदेश दिये थे।

यह बी देखें…आढ़त पर टमाटर बेचने के विवाद में हुए संघर्ष में घायल पूर्व प्रधान ने तोड़ा दम

बता दें महिला कांस्टेबल सुनीता यादव कोरोना की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिये बुधवार को रात्रि कफ्र्यू के दौरान करीब साढ़े दस बजे प्रकाश कनानी के दोस्तों को रोका था। इसके बाद दोस्तों ने प्रकाश कनानी को बुलाया, जो अपने पिता की कार में आया और कथित रूप से यादव से बहस करने लगा। इस बहस की ऑडियो क्लिप शनिवार को वायरल हो गई।  ऑडियो क्लिप में उसे कांस्टेबल से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम चाहें तो तुम्हें 365 दिन इसी जगह खड़ा रखवा सकते हैं। इस पर कांस्टेबल चिल्लाकर कहती है वह तुम्हारे पिता की गुलाम या नौकर नहीं है, जो उसे 365 दिन यहां खड़ा रखवा सकें।

यह बी देखें…बीते एक दिन में देश में 28,637 कोरोना मरीजों में रिकॉर्ड बढोत्तरी

इस पूरे मामले के बाद महिला कांस्टेबल सुनीता ने नोकरी से रिजाइन कर दिया था मामला तूल पकड़ता देख प्रशासन को मंत्री के बेटे व उसके दो दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। हालांकि उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News