इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को यहां एक साथ 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक अमले में अफरा तफरी रही। इनमें से ज्यादातर संक्रमित जिले के देहाती क्षेत्रों से हैं जबकि शहर के कटरा फतेह में एक ही परिवार के आधा दर्जन संक्रमित सामने आए हैं।
यह भी देखें…औरैया में फर्जी दस्तावेज लगा नौकरी करने वाले छह शिक्षकों पर मुकदमा,वेतन की होगी रिकवरी
जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 314 हो गई है जिनमें से 182 लोग स्वस्थ होकर कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 14 संक्रमित पाए गए लोगों की मौत भी हुई है। गुरुवार को 20 नए मामले मिलने के साथ जिले में अब कुल एक्टिव केस 118 हो गए हैं।
यह भी देखें… लखनऊ को अपना नया बेस बना सकती हैं प्रियंका गांधी वाड्रा, राजनीतिक गलियारों में हलचल
अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 5 लोग अहेरीपुर के जबकि 3 लोग बसरेहर क्षेत्र के हैं। इसके अलावा वैदपुरा, नगला बुधू इकदिल , आनंद नगर, विकासखंड महेवा व बहेड़ा में मिला एक एक पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। शहर के कटरा फतेह में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पार्टियों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है संबंधित इलाकों में व्यापक निगरानी शुरू कर दी गई है।अधिकारियों ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
यह भी देखें… मासूम समेत तीन और ने दी कोरोना को मात, एक पॉजिटिव मिला
4 और हॉटस्पॉट समाप्त
मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई नया पॉजिटिव न आने के कारण और पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्तियों के नेगेटिव आने के कारण इटावा सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सराय अर्जुन नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, जयप्रकाश नगर महेरा चुंगी व कटरा साहब खां थाना कोतवाली इटावा, अड्डा तुलसी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में हॉटस्पॉट की समाप्ति कर दी गई।