IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 119 रन ही बना सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाएं। शुभ्मन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका। और केकेआर इस मैच को 82 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धुरंधर बल्लेबाज डिविलियर्स ने शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने मात्र 23 गेंद पर ही अर्धशतक जड़ दिया। डिविलियर्स के मैदान पर आते ही रनों की बारिश होने लगी। डिविलियर्स के गगनचुंबी छक्कों को देखकर क्रिकेट प्रेमी खुश हो गए। डिविलियर्स ने 33 गेंद पर 73 रन बनाए। डिविलियर्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान केकेआर के कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर कुटाई की। यह सभी गेंदबाज केकेआर के बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन डिविलियर्स के सामने कोई ना टिक सका।
जय वीरु की जोड़ी ने इस आईपीएल सीजन में अपने पार्टनरशिप के 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने पार्टनरशिप के 3000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की कोहली ने 28 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली।
डिविलियर्स ने केकेआर के चारों तेज गेंदबाजों को छक्का मारा। उन्होंने शुरुआती 11 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाए थे। इसके बाद 23 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया। डिविलियर्स ने कोहली के साथ मिलकर आखिरी 5 ओवर में 83 रन बना डाले। उन्होंने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद पर 100 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 28 गेंद पर 33 रन बनाए। वे सिर्फ एक ही चौका लगा सके। इस पारी के दौरान कोहली और डिविलियर्स ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। दोनों ने 3000 से ज्यादा रनों की साझेदारी आईपीएल में पूरी कर ली।