Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया हत्या नहीं, नदी में नहाते समय डूबने से हुई थी किशोर की मौत

हत्या नहीं, नदी में नहाते समय डूबने से हुई थी किशोर की मौत

by
हत्या नहीं, नदी में नहाते समय डूबने से हुई थी किशोर की मौत
हत्या नहीं, नदी में नहाते समय डूबने से हुई थी किशोर की मौत

एएसपी कमलेश दीक्षित ने किया मामले का खुलासा

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में 23 अगस्त को पुरहा नदी में किशोर के शव मिलने की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने बताया कि किशोर का शव हत्या कर नहीं फेंका गया बल्कि नदी में नहाते समय डूबने से किशोर की मौत हुई थी।

यह भी देखें :  औरैया में विद्युत करंट की चपेट में आने से बालक की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को मृतक किशोर अजय कुमार (17) अपने छह अन्य साथियों विवेक उर्फ छोटू, अमित कुमार, अंशू उर्फ आषीष, विशाल उर्फ संजू कुमार, सुमित व रूपेन्द्र के साथ दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर दिन में करीब 2ः30 बजे पुरहा नदी (अड्डी) में ग्राम चपोरा के पास नहाने गये थे। नहाते समय अजय नदी में पैर फिसलने से तेज बहाव व गहराई के कारण डूब गया, कुछ समय तक अजय को ढूंढने के बाद उसके साथी भाग कर अपने घरों में आ गये और भय वस किसी को अजय के नदी में डूबने की बात नहीं बतायी। बल्कि अगले दिन अमित कुमार के कहने पर सुमित व विवेक उर्फ छोटू द्वारा राजकीय डिग्री कालेज की बाउंड्रीवाल के पास छोटू द्वारा सुमित के हांथ पैर रस्सी से बांधकर पुनः अपहरण की झूठी अफवाह फैलायी गयी।

यह भी देखें :  औरैया में 17 और कोरोना संक्रमित मिले , 19 ठीक भी हुए

उन्होंने बताया कि अजय के 18 अगस्त को शाम तक घर न पहुंचने पर पिता पातीराम ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और पांच दिनों तक उसके न मिलने पर शरद ठाकुर रूपपुर कटरा, पूजा सेंगर, अभिषेक सेंगर, राहुज कुमार व संदीप कुमार सभी निवासी अम्बेडकर नगर बिधूना पर अपहरण का कथित आरोप लगा नामित किया था। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को पुरहा नदी की झाड़ियों में फंसा अजय का शव मिलने के बाद परिजनों ने उपरोक्त पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया था जिस पर रिपोर्ट को अपहरण कर हत्या किये जाने के मामले में तरमीम कर दिया गया था।

यह भी देखें :  इटावा में पूर्व राज्यमंत्री व बड़े कारोबारी समेत 80 लोग और मिले संक्रमित

उन्होंने बताया कि इसके बाद मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने जब अजय की लोकेशन ट्रैस की तो आरोपियों की लोकेशन काफी दूर और उसके साथी युवकों की लोकेशन पास में मिली, जिस पर उनके द्वारा सभी छह बच्चों को बुलाकर पूछतांछ की गयी, तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम सच्चाई बतायी। उन्होंने बताया कि अजय कुमार की मृत्यु पुरहा नदी में डूबने से हुई है, इस सम्बन्ध में मृतक किशोर के परिजनों को थाने में बुलाकर अवगत करा दिया गया है। कथित अभियुक्तों का घटना से कोई संबंध नहीं है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला मौजूद रहे।

यह भी देखें : मेधावी छात्रा के लिए सपा मुखिया अखिलेश ने भेजा लैपटॉप और सम्मान पत्र

You may also like

Leave a Comment