भारत बचाओ संकल्प औरैया में भी आंदोलन करेगी किसान सभा

औरैया

भारत बचाओ संकल्प औरैया में भी आंदोलन करेगी किसान सभा

By

July 28, 2021

भारत बचाओ संकल्प औरैया में भी आंदोलन करेगी किसान सभा

फफूंद में किसान सभा की बैठक में बनाई गयी रणनीति

फफूंद । कस्बे के एक गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश किसान सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रेक्षक व किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने उपस्थित रहकर आगामी 9 अगस्त को भारत बचाओ आंदोलन की रणनीति बनायी।

बुधवार को जिले में नौ अगस्त को होने वाले भारत बचाओ संकल्प आंदोलन की तैयारियों को लेकर फफूंद कस्बे में किसान सभा की बैठक में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने कहा कि महामारी की त्रासदी में मोदी व योगी सरकार का रवैया संवेदन और कारपोरेट परस्त रहा जनता की रोजी रोटी के इंतजाम और स्वास्थ्य की रक्षा करने में भी सरकार विफल रही।

यह भी देखें : कमरे से सामान फेंक कर मां बेटी के साथ की मारपीट

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्ष गांठ 9 अगस्त को भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए किसानों को कृषि संकट से उबारने के लिए तीनों काले कृषि कानूनों , बिजली निजीकरण बिल रद्द करने और एमएसपी की गारंटी के साथ ही जनता की रोजी रोटी और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए किसानों,मजदूरों,नोजवानों, छात्र और महिलाओं के साथ संयुक्त किसान मोर्चा देश व्यापी संयुक्त अभियान चलाकर आंदोलन करेगा। उन्होंने औरैया में भी भारत बचाओ आंदोलन की तैयारी की रणनीति बनायी।बैठक को रामसनेही यादव,ऊषा दुबे,रामप्रताप,सर्वेश कुमार,खुशीलाल आदि ने भी सम्बोधित किया । बैठक की अध्यक्षता लाखन सिंह भदौरिया व संचालन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ हरिशचंद्र गुप्ता ने किया।

यह भी देखें : तीसरे दिन भी एंबुलेंस कर्मियों ने रखा चक्का जाम, मरीज रहे परेशान