क्रासर – मौहारी गांव सहित क्षेत्र के आस पास के गांव व क्षेत्र के लोग शिकायतों के साथ पहुँचे कार्यक्रम में
औरेया । अजीतमल में वुधबार को यशवीर सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा क्षेत्र के गांव मौहारी में स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में किसान चौपाल लगाकर किसानों सहित क्षेत्र की तमाम शिकायतों को सुना गया। सांसद रामशंकर कठेरिया ने क्षेत्र के गांव मौहारी में किसान चौपाल लगाकर किसानों, विकलांगों, विधवाओं, व्रद्धावस्था पेंशन, खेतों, नालियों, हैण्डपम्पों, नहर बम्बों व अनाज की मुख्यता से जानकारी की। वही सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल समस्याओं के निदान की बात कहते हुए लोगो की जन समस्याओं व किसानों की बात सुनी व यथासंभव प्रयास का भरोसा दिलाया।
यह भी देखें :कोरोना विजेताओं से सामाजिक भेदभाव हुआ तो कमजोर होगी लड़ाई – सीएमओ
मौहारी गांव सहित आसपास से आये हुए पुरुष ,महिलाओं दिव्यांगों व किसानों ने अपनी अपनी बात कही जिसमे गांव मौहारी निवासी दिलाशा राम, आनन्द कुमार,रुस्तम लाल, वेदप्रकास, पेगूपुर निवासी विस्कु, रानी देवी आदि ने विकलांग प्रमाण पत्र की लिखित शिकायत दी, वही गांव मौहारी निवासी विमला देवी ने जल निकासी के लिए नाला बनबाये जाने की गुहार लगायी, बैजनाथ, शिवदत्त, गांव पेगुपुर निवासी रानी देवी,मीना देवी, कमल, द्रोपदी, आदि लोगों ने आवास व शौचालय की गुहार लगायी वही बस्ती महेवा निवासी घनश्याम बाबा ने मंदिर पर विद्युत् व्यबस्था की गुहार लगायी। सासंद श्री कठेरिया जी ने सभी किसानों , पुरुषों, महिलाओं व आसपास गांव से आए हुए लोगों को समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
यह भी देखें :गांव के तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप
सांसद श्री कठेरिया जी किसानों की समस्या को मुख्यता खाद बीज व पानी से निजात की बात कहते हुए सरकार की उपलब्धियों को लोगों के समक्ष उजागर किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय, अवनीश त्रिपाठी, सर्वेश कठेरिया, ब्लाक प्रमुख औरैया सौरभ भूषण शर्मा, अनूप दुबे, विवेक पाठक,सोनू सेंगर,मोनू सिंह, धीरेंद्र सिंह, गोपाल गुर्जर, लव तिवारी,चन्द्र भान, देवांश, कौशल राजपूत, विशम्भर भदौरिया, प्रधान जबर सिंह, शिवा,आशाराम राजपूत, पिंकी सिंह, सहित तहसीलदार संध्या शर्मा, कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ल, जेई विद्युत् राजवीर सिंह, अधीक्षक विमल कुमार, बी डी ओ अस्वनी सोनकर आदि सहित सेकड़ो लोग व अधिकारी गण मौजूद रहे।
यह भी देखें :इटावा सांसद ने किसान बिल को किसानों के लिये बताया लाभदायक