Home मनोरंजनबॉलीवुड किरण राव की ‘लापता लेडीज’ मार्च 2023 को होगी रिलीज

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ मार्च 2023 को होगी रिलीज

by
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ मार्च 2023 को होगी रिलीज

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ मार्च 2023 को होगी रिलीज

नई दिल्ली। इस वर्ष की बड़ी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ सिनेमाघरों में ‘लापता लेडीज’ का मनोरंजक टीजर जारी करने के साथ, निर्माता-निदेशक किरण राव ने अपनी अगली फिल्म के रिलीज होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। तीन मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में ‘लापता लेडीज’ रिलीज होगी जिसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। किरण राव की पहली फीचर फिल्म ‘धोबी घाट’ आने के एक दशक से ज्यादा समय के बाद, उर्जावान फिल्ममेकर की अगली फिल्म ‘लापता लेडीज’ अपनी विचित्र कहानी, प्रफुल्लित संवादों और प्रतिभावान कलाकारों के लिए बहुप्रतीक्षित है।

यह भी देखें: फिरोजाबाद के शिक्षक ने मंत्रियों से मांगे महंगे गिफ्ट

अपने दिलचस्प और मजेदार शीर्षक की तरह ही ‘लापता लेडीज’ का टीजर भी बहुत रोमांचक है। इसका निर्देशन किरण राव ने किया है और इसके निर्माता आमिर खान और किरण राव हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन और किंडलिंग प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और इसकी कहानी बिप्लव गोस्वामी की पुरस्कृत कहानी पर आधारित है। इसका पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखा है और अतरिक्त संवाद दिव्यानिधि शर्मा का है।

यह भी देखें: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के करियर की पहली पसंद थी वकालत, जनता दल से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा कांग्रेसी भी रहे

You may also like

Leave a Comment