Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया किन्नर समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, चेयरमैन सहित सामाजिक संगठनों ने किया यात्रा का फूलो से स्वागत

किन्नर समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, चेयरमैन सहित सामाजिक संगठनों ने किया यात्रा का फूलो से स्वागत

by Tejas Khabar
किन्नर समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, चेयरमैन सहित सामाजिक संगठनों ने किया यात्रा का फूलो से स्वागत

दिबियापुर (औरैया)। शनिवार को नगर में किन्नर समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली और यात्रा के दौरान जमकर नृत्य कर लोगो की वाही वाही लूटी और नृत्य पर यात्रा में चल रहें अन्य सदस्यों को भी मजबूर कर दिया। वही चेयरमैन राघव मिश्रा ने यात्रा का फूलो से स्वागत किया। वही किन्नर समाज ने चेयरमैन राघव मिश्रा को पुष्प देकर आशीर्वाद दिया। मालूम हो कि नगर में पिछले कई दिनों से किन्नर समाज का राष्ट्रीय समागम चल रहा है। जिसमे देश भर के लोग सम्मेलन में प्रतिभाग करने दिबियापुर पहुंचे है।

यह भी देखें : योगी ने मोदी को भेंट की तनछुई जामावर व बनारसी साफ्ट स्टोन जाली

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली शोभायात्रा में किन्नर समुदाय लोगों ने जमकर लगाए ठुमके व एक दर्जन से अधिक रथों पर होकर किन्नर निकले।समुदाय के सदस्यो ने बाबा परमहंस के आश्रम में भी पहुंचकर पूजा अर्चना की। उधर सपोटिंग हैंड फाउंडेशन के पदाधिकारी पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय,आशीष मिश्रा,अमित पांडेय , हिमांशू गुप्ता आलोक ,गगन पाण्डेय, अरुण त्रिपाठी,अमन पाण्डेय आदि ने रथ यात्रा में शामिल सभी किन्नरों को फूल माला और मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया और किन्नरों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम कराने वाली नगर की चंदा रानी किन्नर ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश और देश के बहुत से किन्नर गुरुओं को आमंत्रित किया गया था जो देश के सभी प्रदेशों से आए हुए थे । सम्मेलन के दौरान किन्नर समाज ने बहुत सारे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसका नगर वासियों के साथ ही आसपास की जनता ने पूरा लुफ्त उठाया। सम्मेलन में काजल नायक, दिव्या नायक, अरुणा नायक अपने पूरे लाव लश्कर के साथ उपस्थित रहीं|

You may also like

Leave a Comment