रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के खींरो इलाके में मंगलवार को एक भट्ठा श्रमिक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 9:30 पर पुलिस को एक भट्ठे पर कार्यरत दीपक कुमार (22) का शव संदिग्ध हालात में बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस दल व उसकी फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पिता समेत पांच को उम्रकैद
पुलिस के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना सुबह की होनी चाहिये और संभवतः मृतक ने आत्महत्या की होगी। मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था और खींरो में एक भट्ठे पर श्रमिक का काम करता था वही पर रहता भी था। पुलिस से मृतक के परिवार की पुख्ता जानकारी नही प्राप्त हुई है। न ही वह कारण पता चले है जिससे मृतक ने आत्महत्या की होगी। पुलिस का कहना है कि पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।