Tejas khabar

डीज़ल लेने गए किसान की हत्या कर शव खेत मे फेंका

डीज़ल लेने गए किसान की हत्या कर शव खेत मे फेंका

डीज़ल लेने गए किसान की हत्या कर शव खेत मे फेंका

फफूंद । ट्रैक्टर के लिए बाइक से डीजल लेने गये किसान की दूल्हाराय के पुरवा के पास खेतों में शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने गांव के तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के ग्राम कुठर्रा निवासी राजाराम ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसका 38 वर्षीय पुत्र राजकुमार उर्फ छुन्नू रविवार को खेतों में ट्रैक्टर से काम कर रहा था तभी ट्रैक्टर में डीजल खत्म हो गया । शाम को वह डीजल लेने के लिए बाइक से दिबियापुर गया हुआ था। पेट्रोल पम्प से डीजल लेकर वह रात्रि लगभग 9 बजे बाइक से गांव के लिये निकला जैसे ही वह बेसुन्धरा दूल्हाराय के पुरवा के बीच पहुंचा तभी पहले से घात लगाए बैठे नरेश पुत्र रमेश चन्द्र व उनके दो पुत्र धर्मेंद्र उर्फ डीपी व गुलशन एवं उनके साथियों ने घेर कर हमला करके

यह भी देखें: आग लगने से 4 हजार मुर्गी के बच्चों की जल कर मौत

उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं खेतों पर फेंक दिया। देर रात्रि तक जब वह घर पर नहीं आया तब परिजनों ने उसकी तलाश की तो दूल्हाराय के पुरवा के पास में बम्बा के नीचे खेतों पर उसका शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता राजाराम ने गांव के ही नरेश पुत्र रमेश चन्द्र व उनके दो पुत्र धर्मेंद्र उर्फ डीपी, गुलशन तथा उनके अन्य साथियों के विरुद्ध हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन घर ले आये और अंतिम संस्कार नहीं किया । परिजनों का कहना है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे । सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल ने परिजनों को काफी समझाया लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे ।

Exit mobile version