कानपुर: उत्तर पदेश के कानपुर पुलिस की एक बार फिर घोर लापरवाही सामने आई है। जनपद के बर्रा से अपहरण किए गए लैब टेक्नीशियन युवक से जुड़ी एक बुरी ख़बर सामने आई। पुलिस ने बताया कि अपहरण किए गए युवक की हत्या कर दी गई है हालांकि अभी तक पुलिस शव को बरामद नहीं कर पाई है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। इस घटना ने कानपुर पुलिस की पोल खोल कर रख दी है। हर कोई पुलिस की आलोचना कर रहा है।
यह भी देखें… अपहरण की घटना के मास्टरमाइंड 25000 के इनामी को दबोचा
आपको बता दें लैब टेक्नीशियन युवक को 1 महीने पहले अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में कानपुर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। इस अपहरण केस में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने अपहरण किए गए युवक के परिजनों से अपहरणकर्ताओं को 30 लाख रुपये भी दिलवा दिए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें… चीन एलएसी से पीछे नहीं हटा रहा अपनी सेना
एसएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक बर्रा थाना पर 23 जून को शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके बाद 26 जून को एफआईआर दर्ज की गई थी। 29 जून को अपहरण किए गए युवक के परिजनों के पास फिरौती का कॉल आया। इसे लेकर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की टीम गठित की गई। इस टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी देखें… इटावा में 17 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
इसमें अपहरण किए गए युवक के कुछ दोस्त और उसके साथ लैब में काम कर रहे लोग शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कबूला है कि संजीत कि इन्होंने 26/27 जून को ही हत्या कर दी थी और पांडु नदी में शव को फेंक दिया था। शव के तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है। संजीत के मोटरसाइकिल और मोबाइल की बरामदगी के लिए भी जानकारी की जा रही है।
यह भी देखें… अधिवक्ताओं ने निलंबित दरोगा की कचहरी परिसर में जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल
परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस के कहने पर किसी तरह 30 लाख रुपये का इंतजाम किया था। और पुलिस के दिए बैग में रुपए रखकर पुलिस की मौजूदगी में गुजैनी पुल के ऊपर से रुपयों से भरा बैग नीचे फेंका। अपहरणकर्ता बैग लेकर फरार हो गए और पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ नही पाई। उसके बाद पुलिस परिवार पर बैग में रुपए ना होने की बात कहने पर दबाव बनाने लगी। मामले को बढ़ता देख एसएसपी ने परिवार को 4 दिन का आश्वासन दिया था। इस घटना से एक बार फिर कानपुर पुलिस की छवि धूमिल हुई है।