मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिये तैयारी शुरू कर दी है।कियारा आडवाणी ने अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की तैयारियां शुरू कर दी है। फिल्म की तैयारियां शुरू करने की जानकारी कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा कर दी है। इस तस्वीर में फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला पेज दिख रहा है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर कियारा ने लिखा, फिल्म की तैयारियां शुरू।
यह भी देखें : अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ का पहला गाना साथिया रिलीज
बताया जा रहा है कि सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग गुजरात के अहमदाबाद के आसपास और बाहरी इलाकों में होगी।इस फिल्म की कहानी गुजरात के हिसाब से सेट किया गई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।इससे पहले दोनों की जोड़ी को अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में देखा गया था।समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।