मुंबई। सिंगर खुशबू तिवारी केटी और अभिनेत्री लवली काजल नया गाना ‘महाकाल के दीवानी हईं’ रिलीज हो गया है। बोल बम गाना ‘महाकाल के दीवानी हईं’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि शिव जी के प्रतिमा की लवली काजल पूजा अर्चना कर रही है और अपनी सहेलियों के साथ भजन गाते हुए झूम रही हैं।
यह भी देखें : स्कूली बच्चों ने लायी गयी मिट्टी को अमृत कलश में संग्रहीत कर पंचप्राण की ली शपथ
वह कहती हैं कि ‘भोरे जल ढ़ारी करी साँझी के अरतिया, शिवजी के नाम लेत कटे दिन रतिया, कइले उनहीं के नामे जिंदगानी हईं, कवनो बाबू अ सोना के न रानी हईं, अपना जोगिया के हम त दीवानी हईं…’ यह बोलबम सांग बार बार सुना व देखा जा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सावन स्पेशल गाना ‘महाकाल के दीवानी हईं’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार यादव राज के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से संगीतकार राहुल यादव ने सजाया है। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है।