Tejas khabar

ख़ुशख़बरी: जल्द शुरू होगा प्रदेश में 17 नए मार्गों पर विमान की सेवाएं, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी…

CM YOGI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए योगी सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश में अब 17 नए रोड पर विमान सेवाओं को शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार की मिली मंजूरी के बाद इस पर कार्य शुरू हो गया है। सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम तहत 17 नये मार्गों पर विमान सेवाए संचालित करने की मंज़ूरी दे दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के साथ मुलाकात कर अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट निर्माण की समीक्षा के दौरान इन नए हवाई मार्गों की मंजूरी का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 17 नए मार्गों पर विमान सेवाएं संचालित करने की मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि यूपी में पहली बार ‘प्रदेश सरकार द्वारा नगर विमानन प्रोत्साहन नीति-2017’ लागू की गई है। इस नीति में राजधानी लखनऊ को अन्य राज्यों की राजधानियों से जोड़ने के साथ-साथ लखनऊ को प्रदेश के मंडल मुख्यालयों से वायु सेवा के माध्यम से जोड़ने को प्राथमिकता दी गई है। तू ही बीते दिनों गोरखपुर दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ में कुशीनगर एयरपोर्ट का भी दौरा किया था जिसके बाद सीएम ने स्पष्ट किया था कि जल्द ही कुशीनगर से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत कर दी जाएगी। जिसको लेकर आसपास के जिलों में खुशी की लहर है। विदेश यात्रा के लिए लोगों को लखनऊ और दिल्ली का सफर तय करना पड़ता था अब गोरखपुर से ही वह विदेश यात्रा कर सकते हैं।

यह भी देखें…आज से संसद का मानसून सत्र शुरू

आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रदेश में नये हवाई मार्ग पर आरसीएस के तहत हवाई सेवा संचालित करने का प्रस्ताव दिया था। केंद्र सरकार के द्वारा यूपी के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई है। इस मंजूरी को लेकर सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

यह भी देखें…अखिलेश यादव ने कहा “आज़ादी के जुमले का नाम देकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है भाजपा”

17 नए मार्गों पर हवाई सेवाओं के संचालन से यात्रियों की सुविधा बढ़ जाएगी। सबसे बड़ी बात लोगों का टाइम बचेगा। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद योगी सरकार अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में जल्द ही 17 नए मार्गों पर हवाई सेवाओं को संचालन शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version