Site icon Tejas khabar

खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का टीज़र रिलीज

खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का टीज़र रिलीज

खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का टीज़र रिलीज

मुंबई। एस आर के म्यूजिक प्रा. लि.प्रस्तुत खेसारीलाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म रंग दे बसंती के टीजर में खेसारी लाल यादव भगवा वस्त्र धारण कर रौद्र रूप में नजर आए हैं। फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव अन्याय और सत्य से लड़ते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्मात्री शर्मिला आर सिंह, निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं, जिन्होंने कहा कि यह तो फिल्म का टीजर है, अभी ट्रेलर और पूरी फिल्म आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि रंग दे बसंती भोजपुरी की ऐसी फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड से भी कई कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव के माध्यम से हमने टीज़र के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि फिल्म सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्म के समावेश से मनोरंजन की एक नई कृति है, जो दर्शकों को एक विशेष अनुभूति कराएगी।

यह भी देखें : सचिन-जिगर और श्रेया घोषाल का रोमांटिक सिंगल ‘तू मेरी है’ रिलीज

वही खेसारी लाल यादव ने कहा कि टीज़र जितना कमाल का है उससे कहीं अधिक फिल्म बवाल करने वाली है। जम्मू से लेकर आजमगढ़ तक हमने इस फिल्म की शूटिंग की है, मुझे पता है कि इस फिल्म की शूटिंग किस तरह से रियल लोकेशन पर की गई है। इसलिए मैं इस फिल्म के महत्व को समझता हूं और जब यह फिल्म आप देखेंगे तब आपको भी पता चलेगा कि यह फिल्म कितनी तन्मयता और संजीदगी से बनायी गयी है। इसलिए मैं चाहूंगा कि दर्शक फिल्म के टीजर, ट्रेलर और पूरी फिल्म को भी खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दें,जिससे हम आने वाले भविष्य में भी इस तरह की और अच्छी फिल्में लेकर उनके सामने आ सके।

यह भी देखें : फिल्मफेयर अवार्ड समारोह परफॉर्मेंस देंगी जाह्नवी कपूर

फिल्म रंग दे बसंती में खेसारीलाल यादव, रति पांडे ,डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है।

Exit mobile version