मुंबई । भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने दर्शकों से मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर देखने की अपील की है। फिल्म महादेव का गोरखपुर में रवि किशन की मुख्य भूमिका है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें रवि किशन का भव्य रूप नजर आ रहा है। खेसारी लाल यादव को महादेव का गोरखपुर का ट्रेलर बेहद पसंद आया है और उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की है। खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा,ट्रेलर तS अद्भुत बा रवि भईया..हम सभी के बड़ भाई रवि भईया के फ़िल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ के ट्रेलर आप सभी के बीच बा।
यह भी देखें : यूपी में 80 सीटों पर जीतेगी भाजपा,मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: निषाद
ई फ़िल्म वर्ल्डवाइड बहुभाषीय रिलीज होई। फिलहाल ट्रेलर देखी आ कहानी के हिस्सा बन जाई जा। ठीक है!हमर शुभकामना बा पूरी टीम के। हर हर महादेव! फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।सह-निर्माता अरविंद सिंह और अमरजीत दहिया हैं। कार्यकारी निर्माता शंकर नारायणन हैं और राजेश मोहन ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जो पैन इंडिया लगभग 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे सिने पोलिस देशभर में रिलीज कर रही है। फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म महादेव का गोरखपुर अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी।