Tejas khabar

खड़गे राहुल से मशविरा कर पार्टी में करेंगे बदलाव

खड़गे राहुल से मशविरा कर पार्टी में करेंगे बदलाव

खड़गे राहुल से मशविरा कर पार्टी में करेंगे बदलाव

नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए है। वो जल्द अपना पदभार संभालते हुए नजर आने वाले है। उन्हें सोनिया गांधी से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक ने बधाई दी थी। अभी भी कई नेता उन्हें बधाई देने के लिए उनके आवास पहुंच रहे है।  खड़गे 26 अक्टूबर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में अपना पदभार संभालेंगे। इस मौके पर कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही खबर ये भी है कि खड़गे अब पार्टी में कई बदलाव भी कर सकते है। वो पहले ही दावे कर चुके है कि उनके अध्यक्ष बनने के साथ ही पार्टी में काफी कुछ बदला जाएगा। युवाओं से लेकर दिग्गज नेताओं को नयी जिम्मेदारियां मिलेगी। वही, खुद राहुल गांधी भी इस शुभ अवसर पर दिल्ली  आने वाले है। अगर वो दिल्ली आते हैतो ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू होने के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह पदयात्रा के बीच दिल्ली आ रहे है। कहा जा रहा कि अभी राहुल के दिल्ली आने की चर्चा ही हो रही है। इसपर अंतिम निर्णय वो खुद लेंगे। वैसे अभी तक कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी के हाथों में थी।

यह भी देखें: पुलिस बलों के बलिदान की नींव पर टिकी हैं देश की उपलब्धियां: शाह

उससे पहले राहुल गांधी अध्यक्ष बनाए गए थे, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल ने इस्तीफा दे दिया था। बता दें, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारी मतों से पार्टी का चुनाव जीता था। मल्लिकार्जुन खड़गे 24 साल बाद ऐसे पहले शख्स हैं जो गांधी परिवार से बाहर के सियासी व्यक्ति हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पूर्ववत से ही तय मानी जा रही थी।  लेकिन प्रतिद्वदीं प्रत्याशी शशि थरूर पार्टी में इलेक्शन कराने के लिए आमद थे।  शशि थरूर को करीब1072 मत मिले हैं, जो कांग्रेस इतिहास की सबसे बुरी हार हैं।  विजेता मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 मत मिले हैं, जो एकतरफा जीत के लिए काफी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस चुनाव में कई नेता अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे। गहलोत ने खुद को इस चुनाव से अलग कर लिया, जबकि दिग्विजय सिंह नामांकन दाखिल करने वाले थे उससे ठीक पहले उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव लड़ रहे थे। कहा जा रहा कि कांग्रेस दो  वजहों से खड़गे को अध्यक्ष बनाने के लिए तैयार हुई थी। जिसके बाद अब खड़गे के सामने चुनाव जितने के बाद कई मुश्किलें खड़ी हो गई है।

यह भी देखें: कोविड टीकाकरण में 219.50 करोड़ से अधिक टीके लगे

Exit mobile version