Home » औरैया में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने दी निशुल्क मशीनें

औरैया में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने दी निशुल्क मशीनें

by
औरैया में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने दी निशुल्क मशीनें

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने दोना पत्तल, पॉपकॉर्न व दीपक बनाने की मशीनें वितरित की

औरैया। यूपी के औरैया जिले में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं के अंतर्गत बेरोजगारों को प्रशिक्षण और मशीनें उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ाने के लिए चलाई जा रही योजना के द्वितीय चरण में पॉपकॉर्न, दोना पत्तल तथा मिट्टी के दीपक बनाने की मशीनें वितरित की गईं।

यह भी देखें : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख लगभग तय

औद्योगिक नगर दिबियापुर में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी एवं भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ल की मौजूदगी में जिले के विभिन्न अंचलों से चुने गए लाभार्थियों को पॉपकॉर्न, दोना पत्तल एवं दीपक बनाने की मशीनें वितरित की।

यह भी देखें : जल से लेकर आकाश तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने को और मजबूत होगी भारतीय सेना

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए मशीनें मुहैया कराई गई हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News