Home » केजीएफ चैप्टर-2 एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल

केजीएफ चैप्टर-2 एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल

by
केजीएफ चैप्टर-2 एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल
केजीएफ चैप्टर-2 एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल

मुंबई । कन्नड़ अभिनेता सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ अब 1,000 करोड़ रुपए कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो गयी है। फिल्म ने 16वें दिन शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही यह फिल्म 1,000 करोड़ रुपए कमाई करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन गयी। फिल्म ने हिंदी संस्करण में भी बेहतर प्रदर्शन किया है, केवल हिंदी संस्करण में ही फिल्म ने अभी तक 353.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

यह भी देखें : मुंबई हमले में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी कसाब से पूछताछ करने वाले पूर्व पुलिस कमिश्नर पर बायोपिक बनेगी

फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने केजीएफ चैप्टर-2 के बारे में कहा कि फिल्म हिंदी संस्करण में जल्द ही 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया,“ केजीएफ चैप्टर-2 ने वैश्विक कमाई के मामले में 1,000 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। दंगल, बाहुबली-2 और आरआरआर के बाद ये चौथी भारतीय फिल्म है, जो एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। ”

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘केजीएफ चैप्टर-2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बाहुबली-2, दंगल और आरआरआर 1,000 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है, जिसके बाद अब केजीएफ चैप्टर-2 चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News