लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले रामपुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठकऔर केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था। अब केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख को जवाब दिया है
सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव पर पलटवार कर ट्विटर पर लिखा, “सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पायेंगे न बना पायेंगे, बयानों से लगता है, बौखलाए/खिसियाए ही नहीं मैनपुरी और रामपुर में पराजय देख मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं। गुंडागर्दी,बूथ कब्ज़ा कर नहीं पाओगे, जनता ने सपा की साइकिल को खारिज कर दिया है।
यह भी देखें: जबरन धर्मांतरण के का मामला, युवक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा
इससे पहले सपा प्रमुख गुरुवार को रामपुर उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “डिप्टी CM में क्या रखा है,जो अपने विभाग के एक CMO, डॉक्टर का ट्रांसफर न कर पाए। एक दूसरे डिप्टी CM हैं। उनका विभाग बदल दिया और जिस विभाग में मंत्री बने वहां का बजट ही नहीं है। हम उन्हें ऑफर देने आए हैं कि हमारे 100 विधायक आपके साथ, जब चाहो CM बन जाओ।