Home » केजरीवाल को ईडी से चौथी बार समन

केजरीवाल को ईडी से चौथी बार समन

by
केजरीवाल को ईडी से चौथी बार समन

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में चौथी बार समन भेजकर 18 जनवरी काे पूछताछ के लिये हाजिर होने का निर्देश दिया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को नयी दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में बुलाया गया है। इससे पहले उन्हें एजेंसी की ओर से तीन जनवरी, 21 दिसंबर और दो नवंबर 2023 को एजेंसी के समक्ष हाजिर होने के लिये समन जारी किये गये थे।

यह भी देखें : स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक टीकों की गुणवत्ता की जा रही सुनिश्चित

केजरीवाल इन तीनों ही तिथियों पर बयान देने के लिये नहीं पहुंचे। केजरीवाल का नाम ईडी की ओर शराब घोटाला मामले में दाखिल आरोपपत्र में कई बार आया है। एजेंसी उन्हें जांच के सिलसिले में बराबर तलब कर रही है। ईडी का कहना है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की तथाकथिति गड़बड़ियाें वाली शराब नीति तैयार करने में केजरीवाल भी संलिप्त थे। इस मामले के आपराधिक पक्ष की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो कर रहा है। दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर उप राज्यपाल ने आबकारी नीति का मामला केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपा है। इस मामले में अपराध की कमाई के शोधन के पहलू की जांच वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी ईडी कर रही है।

यह भी देखें : नोडल अधिकारी ने विभिन्न वृहद गौ संरक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण

इस मामले में दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री और वित्त एवं आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया और आप के नेता एवं सांसद संजय सिंह न्यायिक हिरासत में जेल में है। आरोप है कि आबकारी नीति में कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया और इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। विवाद होने पर केजरीवाल सरकार ने इस नीति को वापस ले लिया था। आप सूत्रों का कहना है कि श्री केजरीवाल लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिये 18 जनवरी से तीन दिवसीय गोवा दौरे पर रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News