नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच एक बार फिर विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है। दिल्ली में फ्री योग क्लास को जारी रखने के निर्णय को उपराज्यपाल की मंजूरी नहीं मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में फ्री योग क्लास बंद नहीं होंगे। मैं खुद कटोरा लेकर भीख मांगूंगा लेकिन मैं योग शिक्षकों को पैसा दूंगा। आपको बात दे कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में साजिशन योग क्लास को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है। दिल्ली में योगशाला बंद नहीं होंगे। ये लोग ऐसा सोचते है कि पावरफुल हो गए है, कि देश को रोक सकते है लेकिन अब देश रोकने वाला नहीं है। मैं भीख मांगकर शिक्षकों को पैसा दूंगा।
यह भी देखें: कोविड टीकाकरण में 219.56 करोड़ से अधिक टीके लगे
इससे पहले सोमवार को दिल्ली की योगशाला के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा था, ‘साथियों, ‘दिल्ली की योगशाला’ की क्लास 1 नवंबर 2022 से सरकारी आदेश के अनुसार बंद की जा रही हैं। डीपीएसआरयू(DPSRU)की बोर्ड मीटिंग में इसे जारी रखने का निर्णय ले लिया गया, लेकिन अभी तक इसे एलजी साहब की परमिशन नहीं मिली है। इससे पहले उपराज्यपाल(LG) सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि वीके सक्सेना का दफ्तर को 31 अक्टूबर के बाद कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति मांगने वाली कोई भी फाइल नहीं मिली है। इस वजह से यह कहना एकदम गलत है कि वीके सक्सेना ने योजना के विस्तार को मंजूरी नहीं दी है। जिसकी वजह से इसको बंद किया जा रहा है।