केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर लगाया आरोप, पंजाब में शिक्षा के हाल पर जताई चिंता

दिल्ली

केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर लगाया आरोप, पंजाब में शिक्षा के हाल पर जताई चिंता

By

December 12, 2021

केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर लगाया आरोप, पंजाब में शिक्षा के हाल पर जताई चिंता

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की राजनीति काफी गरमा गई है। पंजाब में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के लक्ष्य से आम आदमी पार्टी लगातार सियासी हमले कर रही है और विरोधियों को तीखे अंदाज में जवाब दे रही है। इसी कड़ी में पार्टी प्रदेश की स्कूली शिक्षा को लेकर अंतर-राज्यीय वाकयुद्ध को बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं और उन्होंने इन शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति सुधारने के लिए उनकी पार्टी को राज्य की सत्ता में लाने के लिए जनसमर्थन मांगा। 

यह भी देखें : वरुण गांधी ने संसद में निजी एमएसपी गारंटी बिल पेश किया

केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, पंजाब में शिक्षा की दशा बहुत खराब है। सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं। सरकारी विद्यालयों में बिल्कुल पढ़ाई नहीं होती है। पंजाब के अध्यापक बहुत अच्छे हैं लेकिन वे उदास हैं। पंजाब के सरकारी विद्यालयों में गरीबों, दलितों एवं अनुसूचित जाति समुदाय के 24 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं । सोचिए, इन बच्चों का भविष्य क्या है। पंजाब में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस से सत्ता हथियाने के लिए जी-तोड़ कोशिश में जुटी है। उल्लेखनीय है कि हाल के सप्ताहों में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं आप नेताओं ने क्रमश: पंजाब एवं दिल्ली में अपने विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति पर एक दूसरे पर निशाना साधा है।

यह भी देखें : मोदी का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए हुआ हैक

इस माह के प्रारंभ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के अपने समकक्ष केजरीवाल को ‘सत्तालोलुप बाहरी’ करार देते हुए कहा था कि वह राज्य पर शासन करना चाहते हैं एवं इस खातिर वह पंजाबियों को गुमराह कर रहे हैं।