पंचनद धाम औरैया | आगामी त्योहार विशेष रूप से दीपावली पर्व के नजदीक आते ही प्रदेश प्रशासन चुस्त और दुरुस्त दिखाई दे रहा है जिसके तहत आज जनपद के महत्वपूर्ण जुहीखा पुल पर थाना अयाना अंतर्गत बबाईन चौकी के प्रभारी राजेंद्र कुमार के साथ रोहित कुमार, एमके सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, ने आवा गमन के साधनों पर चौकसी बरतते हुए लोगों को हेलमेट लगाकर चलने के लिए उत्साहित करने तथा किसी भी प्रकार के अवैध आवागमन को रोकने के लिए कार्रवाई की गई।
यह भी देखें : गौ सेवा रथ घर-घर जाकर इकट्ठा करेगा बचा भोजन, बाल पुष्टाहार राज्यमंत्री ने पूजन कर किया शुभारंभ
बताते चलें कि यह पुल दो जनपदों जालौन और औरैया को जोड़ने वाला जनपद का महत्वपूर्ण पुल माना जाता है जिस पर दो जनपदों के साथ-साथ मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र का अधिक आवागमन होने के साथ-साथ तीन जनपदों औरैया, इटावा और जालौन की सीमावर्ती होने के कारण महत्वपूर्ण जगम्मनपुर कस्बे के बाजार से संबंधित होने के कारण यह मार्ग आवागमन के लिए बहुत भी सुगम हो जाता है क्योंकि इस क्षेत्र में कभी कभार छुटपुट घटनाएं भी देखने को मिल जातीं हैं जिस पर अंकुश लगाने मे भी यह पुलिस प्रशासन का सराहनीय कार्य होगा।