संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए एडीएम व सीडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा

औरैया

संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए एडीएम व सीडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा

By Tejas Khabar

July 23, 2024

औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन से निभाएं जिससे बाढ़ के समय किसी प्रकार की कोई जनहानि /पशुहानि न हो और बाढ़ पीड़ितों को तत्परता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ भोजन आदि की भी उपलब्धता रहे। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि की भूसा/चारा के लिए अभी से सभी व्यवस्थाएं कर लें जिससे 24 घंटे में उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

यह भी देखें : ग्राम पंचायत बांधमऊ में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से समस्याओं की प्राप्त की जानकारी

उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य टीम निर्धारित कर लें जिससे उन्हें ग्रामवार भेजा जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की बाढ़ के दौरान आवागमन के रास्तों को बेहतर रखा जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बाढ़ प्रभावित ग्रामों के विद्यालय से संबंधित अध्यापकों आदि के मोबाइल नंबर के साथ-साथ पीड़ितों को रोके जाने हेतु अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को राशन /पानी के कैंपर आदि की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने विद्युत आपूर्ति के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को खतरा देखते हुए विद्युत आपूर्ति बंद करने तथा आवश्यकता अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी/संबंधित खंड विकास अधिकारी को सोलर/ इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी देखें : नीलगाय को बचाने में पलटी उद्यमी की कार

उक्त द्वय अधिकारियों ने संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ के दौरान की जाने वाली व्यवस्था के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते रहें जिससे समय पर कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि नाव/नाविक तथा गोताखोरों के मोबाइल नंबर आदि की सूची बनाकर रखें जिससे बाढ़ की स्थिति में उनकी सेवा ली जा सके। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बाढ़ राहत चौपाल होना अवशेष हैं वहां दो दिन के अंदर बाढ़ राहत चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से संवाद कर आश्वस्त करें कि बाढ़ की स्थिति में जिला प्रशासन आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।

यह भी देखें : श्रावण के पहले सोमवार को योगी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

परन्तु आप भी सतर्कता के साथ पानी के बढ़ने पर नजर बनाए रखें और बाढ़ की स्थिति में नदी की तरफ न जाये। उन्होंने सभी संबंधितों को आपदा के समय आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करने को कहा जिससे कार्य में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न उत्पन्न होने पाए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल राम अवतार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य , जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।