Home » 07 अगस्त को होगा केबीसी सीजन 14 का प्रीमियर

07 अगस्त को होगा केबीसी सीजन 14 का प्रीमियर

by

मुंबई। लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का प्रीमियर सोनी टीवी पर 07 अगस्त को होगा। क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस बार भी केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन बेहद ही तूफानी एपिसोड लेकर आने वाले हैं। मेकर्स ने मीडिया पोस्ट के जरिए केबीसी 14 की प्रीमियर डेट का ऐलान किया गया है। कौन बनेगा करोड़पति के 14 वें सीजन का ऐलान करने के लिए मेकर्स ने ट्विटर का सहारा लिया। सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि रविवार 7 अगस्त रात 9 बजे से कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन टेलीकास्ट होने वाला है।

यह भी देखें : रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स के लिये तारीफ की

इसी दिन से आजादी के महापर्व का भी आगाज हो रहा है। केबीसी 14 के नए प्रोमो में भी अमिताभ बच्चन इसी बात का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि केबीसी की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। रविवार को इस शो के 14 वें सीजन का स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा। इसके बाद सोमवार 8 अगस्त से हर रोज शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट किए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी शो को सोमवार से लेकर गुरुवार तक प्रसारित किया जाएगा और शुक्रवार को शानदार शुक्रवार में स्पेशल गेस्ट आमंत्रित होगें।

यह भी देखें : नयनतारा ने फिल्म गुड लक जेरी के लिये जाह्नवी कपूर की तारीफ की

यह भी देखें : आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News