Home » महाकवि शिशुपाल सिंह ”शिशु” जी की जयंती पर अवसर पर कवि सम्मेलन

महाकवि शिशुपाल सिंह ”शिशु” जी की जयंती पर अवसर पर कवि सम्मेलन

by
महाकवि शिशुपाल सिंह ''शिशु'' जी की जयंती पर अवसर पर कवि सम्मेलन
महाकवि शिशुपाल सिंह ”शिशु” जी की जयंती पर अवसर पर कवि सम्मेलन

इटावाा । उदी के डाकघर के प्रांगण में आज महाकवि श्री शिशुपाल सिंह ”शिशु” जी के जन्म दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायका सरिता भदौरिया ने महाकवि श्री शिशुपाल “शिशु” जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया साथ ही विधायिका ने कहा कि जल्द ही एक विशाल श्मशान घाट श्री शिशुपाल “शिशु”जी के नाम से बनवाया जाएगा।

यह भी देखें : इटावा के अजीत ने टोक्यो पैरालंपिक में अपने खेल से जीता देश का दिल

कवि सम्मेलन में ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत,समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शिल्पु भदौरिया,कवि शिशुपाल जी के (पौत्र)सोनू भदोरिया समस्त भदौरिया परिवार, छत्रिय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष विकास भदोरिया (कुन्नू),सपा नेता कमलेश भदौरिया,अनिल भदौरिया,नीरज भदौरिया,अरुण भदौरिया, महेंद्र प्रताप सिंह,आदि लोगों ने शिशु जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया साथ ही कवि शिवबहादुर शिवा, डा.शिवबाला,वाल कवि सत्यम भदोरिया आदि ने महाकवि शिशुपाल सिंह “शिशु” जी की कविताओं को गाकर उन्हें याद किया व नमन किया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महाराज सिंह,राजेंद्र सिंह भदौरिया,व बड़ी संख्या में कवि सम्मेलन में लोग मौजूद रहें।

यह भी देखें : मां ही निकली बेटी की कातिल प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी, हत्या आरोपी मां गिरफ़्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News