- 04 नवंबर को रिलीज होगी कैटरीना कैफ की फोन भूत व अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म फोन भूत तथा अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते 04 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म फोन भूत में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 04 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके पहले खबर आई थी कि यह फिल्म 07 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नया पोस्टर ऑनलाइन शेयर किया गया है। इसमें कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के बगल बैठी हुई है, साथ ही में वह जादू-टोना करने वाली सामग्री लिए नजर आ रही हैं। ईशान खट्टर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘भूत इंपॉर्टेंट अपडेट। फोन भूत अब 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।चुड़ैल ने डायल करके बताया। कहा जा रहा है कि अभी फिल्म फोन भूत के आखिरी सीन्स की शूटिंग होने में कमी रह गई, जिसकी वजह से फोन भूत की रिलीज डेट को बदला गया है। गौरतलब है कि फिल्म फोन भूत का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे है, वही फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है।
यह भी देखें: काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किये
- फिल्म ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म कुत्ते 04 नवंबर को रिलीज होगी। बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।फिल्म कुत्ते की रिलीज डेट सामने आ गई है। टी सीरीज की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी गई है। पोस्ट में बताया गया है कि कुत्ते 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही पोस्ट में फिल्म से जुड़ी कास्ट के बारे में बताया गया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शर्दुल भारद्वाज भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि ‘कुत्ते’ का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। वहीं, इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आसमान भारद्वाज निर्देशत यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है।