Tejas khabar

37 साल की हुई कैटरीना कैफ, जाने कैटरीना के हांगकांग से लेकर बॉलीवुड का सफर..

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुम्बई:  आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का जन्मदिन है। कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। बॉलीवुड में आने से पहले कटरीना कैफ लन्दन में मॉडलिंग किया करती थीं। कैटरीना अपने लुक्स और एक्टिंग के दम पर कैटरीना ने बॉलीवुड में भी अलग पहचान बनाई। बॉलीवुड में कैटरीना बहुत नाम कमाया है।कैटरीना कैफ की एक्टिंग तो अच्छी है ही साथ ही उनका लुक और स्टाइल भी काफी अच्छा है। आज कैटरीना अपना 37वां जन्मदिन अपनी फैमिली और फैंस के साथ सेलिब्रेट करेंगी। कैटरीना कैफ ​का रियल नेम कैटरीना टॉरकेटी है। कैटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ और मां का नाम सुजैन है।

हालांकि कैटरीना कैफ का परिवार थोड़ा सा बड़ा है। कैटरीना कुल सात भाई बहन हैं। वहीं वह चौथे नंबर की हैं।
बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद कैटरीना कैफ को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का पहला मौका मिला था। कैटरीना ने बालीवुड में ‘बूम’ फ़िल्म से डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ कमाल नहीं किया, लेकिन अपने बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से फिल्म खूब सुर्खियों में रही।

यह भी देखें…एक्ट्रेस सारा अली खान का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड गलियारों में हलचल

धीरे-धीरे कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपनी पैठ बना ली और कई सारी फिल्मों में काम किया। कैटरीना कैफ की सलमान खान स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ को उनके फैन्स कभी नहीं भूल पाएंगे इस फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग का हर कोई कायल हो गया था।

यह भी देखें…सितारों पर फूटा कोरोना बम, 48 घंटे में 11 सेलेब्स कोरोना की चपेट में..

आमिर खान के साथ भी कैटरीना कैफ ने काम किया है धूम 4 में कैटरीना ने गजब की एक्टिंग के साथ जबरदस्त डांस कर लोगों के दिलों पर छा गई थी। धूम 4 मूवी के कमली गाने को भला कौन भूल सकता है। इस गाने पर कैटरीना कैफ ने जबरदस्त डांस किया था।

Exit mobile version