Home » कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को होगी रिलीज

कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को होगी रिलीज

by
कार्तिक-कियारा की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' 29 जून 2023 को होगी रिलीज

कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को रिलीज होगी। सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।इससे पहले दोनों की जोड़ी को अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में देखा गया था।समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है।

यह भी देखें: फिल्मकार नहीं अभिनेता बनना चाहते थे सावन कुमार

इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन कंपनी के ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘म्यूजिक लव स्टोरी के वर्ल्ड में एंट्री लेने के लिए तैयार हो जाइए। सत्य प्रेम की कथा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 29 जून 2023 के दिन दस्तक देने जा रही है।बताया जा रहा है कि सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग गुजरात के अहमदाबाद के आसपास और बाहरी इलाकों में होगी।इस फिल्म की कहानी गुजरात के हिसाब से सेट किया गई है।

यह भी देखें: इमरजेंसी में सैम मानेकशॉ का किरदार निभायेंगे मिलिंद सोमन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News