मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2,आज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2, हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।भूल भुलैया 2 ने शानदार कमाई की है। यह फिल्म 175 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म भूल भुलैया 2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होगी।
जैकी श्राफ का वेब सीरीज से धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज
इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म से जुड़ा एक टीजर रिलीज करके दी है। फिल्म के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गयी है। फिल्म भूल भुलैया 2 इस महीने 19 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।